योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों एक विवादों में फंस गए है, जहां उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और उसके बड़े सितारों को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया है, जिसके बाद अब मामला काफी गरमाया हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, बाबा रामदेव उत्तर प्रदेश नशीली दवाओं के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत के मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बॉलिवुड और ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई तरह की बातें कहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खान ड्रग्स लेते हैं और बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी ड्रग्स लेती है।
बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान
एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा रामदेव ने कहा, 'पिछले साल एक क्रूज पार्टी में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद यह मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है। सलमान खान ड्रग्स लेता है। आमिर खान के बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता है, लेकिन बॉलीवुड की हर जगह से ड्रग्स भरी हुई है। राजनीति में भी ड्रग्स है।
हमें देश को नशामुक्त करना होगा
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान शराबी पार्टी जाते हैं कई झूठे वादे के जाते जब कि हमें देश को शराब मुक्त करना है और हमें इसकी प्रतिज्ञा लेनी होगी तभी हमारा देश नशा मुक्त होगा। बता दें, पिछले साल आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे। सबूत के आभाव में उन्हें छोड़ दिया गया था।