CBSE: CBSE साल से दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इसके लिए तेयारियां तेजी से पूरी की जा रही है। भोपाल रीजनल ऑफिसर विकास कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के लिए अब 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करनार चाहिए।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 15% तक की कटौती की घोषणा की है। यह कदम छात्रों को गहन अध्ययन करने का अवसर देने और रटने की आदत को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस महत्वपूर्ण घोषणा को इंदौर में आयोजित प्रिंसिपल समिट के दौरान बोर्ड के अधिकारियों ने साझा किया।
रीजनल ऑफिसर ने कहा कि इस घोषणा का उद्देश्य है कि पाठ्यक्रम में कटौती बोर्ड के विकसित शैक्षिक ढांचे के अनुरूप है। साथ ही स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम के बोझ से बचाकर टॉपिक को गहराई से समझने काअवसर देना है। साल 2025 सीबीएसई परीक्षाओं के लिए एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। इसके अनुसार, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए ही आंतरिक मूल्यांकन के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं, जबकि शेष 60 प्रतिशत अंतिम लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।
रीजनल ऑफिसर ने यह भी कहा है कि साल 2025 में केवल बोर्ड परीक्षाएं एक बार आयोजिात की जा रही हैं। अगले साल दो टर्म में परीक्षाएं कंडक्ट कराने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव को अंतिम रूप दे दिया गया है और लॉजिस्टिक तैयारियां चल रही हैं। दो टर्म की परीक्षा मॉडल का उद्देश्य छात्रों को अधिक बार मूल्यांकन के अवसर प्रदान करना है। इस संबंध में बोर्ड का मानना है कि यह प्रणाली छात्रों को अपनी पढ़ाई को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने और एक बार होने वाली परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करेगी।
CBSE बोर्ड की ओर से जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हालांकि, बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए यह उम्मीद है कि अगले महीने यानी कि दिसंबर में जारी कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।