आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी, सांसद संजय सिंह का खत्म हुआ निलंबन Big News For Aam Aadmi Party, MP Sanjay Singh's Suspension Ends

आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी, सांसद संजय सिंह का खत्म हुआ निलंबन

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आप नेता व सांसद संजय सिंह का राज्यसभा का निलंबन खत्म हो गया है। इसके लिए आप नेता ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है।

  • आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आई है
  • आप सांसद संजय सिंह का राज्यसभा का निलंबन खत्म हो गया है
  • इसके लिए आप नेता ने सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है

पिछले साल राज्यसभा से किया गया निलंबित

sanjay singh2



सांसद संजय सिंह को पिछले साल मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से ‘अमर्यादित व्यवहार’ की वजह से निलंबित कर दिया गया था। आप नेता संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, लगभग एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई। निलंबन ख़त्म हुआ। माननीय सभापति उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़, प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार।

CM की गिरफ्तारी पर गठबंधन नेताओं से करेंगे बात- संजय सिंह

sanjay singh1



बता दें कि CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। इस पर आप नेता संजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि वह CM की गिरफ्तारी पर इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे। उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने का अपील करेंगे। संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया था, ‘हौसला आंधी है और आंधी नहीं रुकती है। ज़ुल्म के सामने सच्चाई नहीं झुकती है। जिसका शेर का कलेजा उसका दुश्मन क्या कर लेगा, सब याद रखा जाएगा, जब हिसाब होगा तो दुनिया याद रखेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।