बिहार : पूजा पंडाल में भगदड़ के बाद राज्य में सुरक्षा सख्त

बिहार : पूजा पंडाल में भगदड़ के बाद राज्य में सुरक्षा सख्त
Published on

त्यौहार कोई भी हो उसमे उत्साह के साथ आयोजन स्थल पर भीड़ भी रहती है। ऐसे में शासन प्रशासन की नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है जिससे आयोजन शांतिपूर्ण हो जाए। बिहार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती, ड्रोन का इस्तेमाल और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़

प्रदेश के गोपालगंज जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़ मचने से सोमवार को पांच वर्षीय लड़के और दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए, जिसके बाद राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव आज शाम देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन और रावण के पुतले के दहन के साथ समाप्त होगा। अधिकारी ने बताया, ''मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित जल निकायों और जुलूस के मार्गों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं ।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

पटना के जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया, ''राज्य की राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण के पुतले जलाने और विसर्जन जुलूस के दौरान भीड़ और यातायात का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न त्वरित कारर्रवाई दल (क्यूआरटी) को भी प्रदेश की राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है । एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस के 20 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया है ।
भाषा रंजन रंजन मनीषा

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com