बीजेपी नेताओं ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की सोमवार को सराहना की और इसे विश्व राजनीति में एक ऐतिहासिक दिन बताया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि इसने विश्व मानचित्र पर एक मजबूत भारत की अमिट छाप छोड़ दी हैं।
बीजेपी के अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व राजनीति में एक ऐतिहासिक दिन। दो सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने एक समृद्ध दुनिया के लिए अपने विचारों और सपनों को एक साथ साझा किया, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। हाउडी मोदी कार्यक्रम अभूतपूर्व था। इसने विश्व मानचित्र में मजबूत भारत की एक अमिट छाप छोड़ी है।’’
आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर मोदी के हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यह ‘‘न्यू इंडिया’’ देश को सुरक्षित और एकजुट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। शाह ने मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद के खतरे के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है।A historic day in world politics!
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2019
Leaders of the two most powerful democracies shared their ideas & dreams for a prosperous world together in a way that one has never seen before.#HowdyModi was unprecedented. It has left an indelible footprint of a stronger India on world map.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ह्यूस्टन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी सपनों और उनके उज्ज्वल भविष्य को साझा किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों ने हमें उम्मीद और एक उज्ज्वल भविष्य देने के लिए आज हाथ मिलाया। यह इतिहास बनने जैसा था।’’The message to the world is loud and clear that this #NewIndia will leave no stone unturned to keep our country safe and united.
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2019
Thanks to PM @narendramodi ji’s leadership, entire world today stands firmly with India in its decisive fight against the menace of terrorism. pic.twitter.com/YkfG7Yozu4