मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम फाइनल कर लिए हैं। हालांकी पार्टी ने इन नामों की कोई आधिकारिक घोषण नहीं की है।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री पद सौंपा जा सकता है। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए योगी बालकनाथ और वसुंधरी राजे का नाम आगे चल रहा है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ की कमान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सौंपी जा सकती है।
देखा जाए तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के नामों को लेकर शांती बनी हुई है लेकिन राजस्थान में हलचल देखने को मिल रही है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर विधायकों से मिलने का सिलसिला जारी है। नेताओं ने दावा किया है कि अब तक करीब 60 नेता वसुंधरा राजे से उनके घर पर मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।