घरेलू गैस सिलेंडर पर सौ रुपये की छूट के लिए बीजेपी नेताओं ने पीएम को सराहा

घरेलू गैस सिलेंडर पर सौ रुपये की छूट के लिए बीजेपी नेताओं ने पीएम को सराहा
Published on

BJP Leaders Praised PM: केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा।

Highlights:

  • घरेलू गैस सिलेंडर पर सौ रुपये की छूट के लिए बीजेपी नेताओं ने पीएम को सराहा
  • महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध
  • 'इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन'

प्रधानमंत्री ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।"

महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी-शक्ति को एक और सौगात दी है। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज मोदी जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री जी के इस उल्लेखनीय निर्णय का मैं अभिनंदन करता हूं।'' भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा इससे माताओं-बहनों के आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ उन्हें उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन प्रदान करने में सहायता मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैसले को 'संवेदनशील' करार दिया

उन्होंने कहा, ''पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य को समर्पित इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।'' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैसले को 'संवेदनशील' करार दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ''घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की छूट का निर्णय स्वागत योग्य है। 'धुआं-मुक्त रसोई' बनाने की कड़ी में, इस फैसले से देश की नारीशक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों को वित्तीय लाभ होगा एवं उनका जीवन आसान बनेगा।''

'इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन'

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री ने एक बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा, ''इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन। इस निर्णय से उपभोक्ताओं को रसोई गैस और भी किफ़ायती दामों में उपलब्ध होगा और एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। यह लाखों परिवारों का जीवन सुगम और खुशहाल बनाने के साथ-साथ देश की नारी शक्ति को और सशक्त करने वाला है।''

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com