कोरोना काल में तमाम इंतजामों के साथ संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र की शुरुआत के पहले दिन सम्पूर्ण विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। कोरोना के चलते सदन के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई अलग-अलग आयोजित होगी। लोकसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई का आग्रह किया।
लोकसभा में बोलते हुए रवि किशन ने कहा, नशीले पदार्थों की तस्करी/लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, जिसमें हमारे पड़ोसी देश योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान और चीन से हर साल ड्रग्स की तस्करी कर पंजाब और नेपाल में लाया जाता है।
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ड्रग की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा गया है, NCB बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं, दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश का अंत करे।
लोकसभा ने मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, सदन के सदस्य एच वसंतकुमार, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज तथा सदन के अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच सेना के जवानों की हौसलाफजाई करते हुए कहा, “ हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं - पूरी हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ दुर्गम पहाड़ियों मे डटे हुए हैं।
जिस विश्वास के साथ वे डटे हुए हैं, इस सदन और सत्र की विशेष जिम्मेदारी है कि सदन के सभी सदस्य एक भाव, एक भावना, एक संकल्प से यह संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे संसद और संसद सदस्यों के माध्यम से देश खड़ा है।”