BREAKING NEWS

गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾

देश में बढ़ती महंगाई पर BJP सांसद का तर्क- कोविड के चलते पूरी दुनिया प्रभावित, भारत भी इससे अछूता नहीं

भारत समेत पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जाल में बुरी तरह से फंसी हुई है, तो वहीं, इस वायरस के नए स्वरुप ओमिक्रोन ने लोगों के जहन में खौफ के स्तर को और अधिक बढ़ा दिया है। ऐसे में हर क्षेत्र इस महामारी से प्रभावित हुआ है। तो वहीं, दूसरी तरफ, देश में संसद का शीतकालीन सत्र जारी है।  

ऐसे में राज्यसभा में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया महंगाई से परेशान है ओर भारत इससे अछूता नहीं रह सकता है तथा दावा किया कि इसके बावजूद बेहतर प्रबंधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इसे बहुत हद तक नियंत्रण में रखा है।  

विपक्षी दल अक्सर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हैं 

राज्यसभा में वर्ष 2021-22 की पूरक अनुदान मांगों के दूसरे बैच पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनुदान मांगों का मुद्दा महंगाई से भी जुड़ा हुआ है और विपक्षी दल अक्सर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हैं ओर आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से यह स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि महंगाई पूरी दुनिया में है और खासकर कोविड-19 के बाद हर देश को इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। 

अमेरिका में महंगाई की दर पिछले 39 सालों के सबसे शीर्ष स्तर पर है-मोदी  

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में महंगाई की दर पिछले 39 सालों के सबसे शीर्ष स्तर पर है। वहां महंगाई की दर 6.8 प्रतिशत है। यूरोपीय संघ में महंगाई की दर 4.1 प्रतिशत है जो कि पिछले 13 सालों में सर्वाधिक है।’’ इसी प्रकार उन्होंने ब्राजील, रूस और तुर्की के महंगाई दरों का उल्लेख किया और कहा कि कोविड-19 ओर इसके मद्देनजर लॉकडाउन जैसे विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से अर्थव्यवस्था का प्रबंधन किया, आज भारत में बहुत हद तक महंगाई नियंत्रण में है। 

हरियाणा विधानसभा में बोले CM खट्टर- किसी भी समुदाय को बिना अनुमति के खुले में धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी चाहिए

ना ही लॉकडाउन की स्थिति फिर भी महंगाई अपने चरम पर थी 

उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई से आज पूरी दुनिया प्रभावित है और भारत इससे अछूता नहीं रह सकता।’’ सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट आया था लेकिन उस समय ना तो कोविड-19 जैसी स्थिति थी और ना ही लॉकडाउन की स्थिति फिर भी महंगाई अपने चरम पर थी। 

उन्होंने महंगाई के लिए पेट्रोलियम पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती दरों को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आज यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों पर एक डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि होती है तो देश में 50 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करनी होती है। 

आज भी देश की जनता का नरेंद्र मोदी पर विश्वास कायम है-अरुण सिंह  

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों के केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती कर आम जनता का राहत देने का काम किया और इसके लिए 8689 करोड़ रुपये राजस्व का हर महीने नुकसान उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों ने मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरों में कटौती कर अपने राजय के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया लेकिन महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु सहित सात राज्य ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैट की दरों में कोई कमी नहीं की। 

भाजपा के अरुण सिंह ने चर्चा में भाग लेते हुए जन हितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि आज भी देश की जनता का नरेंद्र मोदी पर विश्वास कायम है और भाजपा एक के एक हर चुनाव में जीत दर्ज कर रही है।  

आज एक लाख तीस हजार करोड़ रुपये प्रति महीने रिटर्न आ रहा है 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के खजाने को गरीबों के लिए समर्पित किया ओर इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और मुफ्त अनाज वितरण जैसे कार्यक्रमों को आम आदमी को राहत पहुंचाया जा रहा है। जीएसटी को दुनिया का सबसे बड़ा कर सुधार कार्यक्रम करार देते हुए सिंह ने कहा कि आज एक लाख तीस हजार करोड़ रुपये प्रति महीने रिटर्न आ रहा है। 

उन्होंने कहा कि इसी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स नाम देकर बदनाम करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी तब जल, थल और नभ तक में भ्रष्टाचार की खबरें आती थी लेकिन आज की केंद्र सरकार पर कोई एक रूपये की हेराफेरी या घोटाले का आरोप नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व देश के 100 वर्षों में एक बार मिलता है।’’  

2035 तक  भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी 

भाजपा के ही जफर इस्लाम ने कहा कि कोरोना के बाद देश की स्थिति असाधारण थी और उन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री ने असाधारण फैसले लिए और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई अहम कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था ना सिर्फ पटरी पर लौटी है बल्कि मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि 2030-2035 तक अमेरिका और चीन के बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। 

मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए लगातार कदम उठा रही है 

इससे पहले विधेयक का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम के एम थंबी दुरईने कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि वह राज्यों को भी आवश्यक कोष जारी करें।  

केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि  

वाईएसआर कांग्रेस के अयोध्या रामी रेड्डी ने भी विधेयक का समर्थन किया और केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत आंध्र प्रदेश के विकास के संबंध में जो वादे किए थे, केंद्र सरकार को उन्हें तत्काल पूरा करना चाहिए। उन्होंने पोलावरम परियोजना का भी मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र सरकार को इसे जल्द से जल्द क्रियान्वित करना चाहिए। तेलुगु देशम पार्टी के के रवींद्र कुमार ने कहा कि आंध्र प्रदेश के गठन के दौरान 10 सालों के भीतर बहुत सारे विकास कार्यों का वादा किया गया था और आठ साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने इन परियोजनाओं को पूरा करने का अनुरोध किया।