बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन : अमित शाह आज पेश करेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस के खिलाफ प्रस्ताव

बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन : अमित शाह आज पेश करेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस के खिलाफ प्रस्ताव
Published on

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।
अमित शाह रविवार को पेश करेंगे प्रस्ताव 
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस-'इंडिया' गठबंधन की हताशा की राजनीति पर अमित शाह द्वारा रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में विपक्षी दलों की नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति की आलोचना करते हुए दो बार लगातार चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के रवैये में बदलाव नहीं आने की बात कहते हुए उसे गरीब विरोधी और अस्थिरता की जननी बताकर निशाना साधा जाएगा।
अमित शाह ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों के लिए निशाना साधा जाएगा
'इंडिया' गठबंधन को विचित्र मेल बताने के साथ ही इस गठबंधन को कलह, कटुता, कुटिलता और कुनीति का पर्याय करार देते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों के लिए निशाना साधा जाएगा। रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भारतीय संस्कृति का विरोधी करार देते हुए अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार राजनीति और हर प्रगतिशील कदम का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना किए जाने की संभावना है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com