‘नेशनल हेराल्ड’ केस में राहुल गांधी की ED में पेशी को लेकर कांग्रेस मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई। वहीं राहुल को मिले नोटिस के खिलाफ पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता और नेता 'सत्याग्रह' मार्च करने जा रहे है। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दुनिया देख रही है कि कैसे भ्रष्टाचार भी 'सत्याग्रह' कर सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दुनिया को सच्चाई के लिए लड़ना सिखाया जबकि कांग्रेस ने दुनिया को भ्रष्टाचार का जश्न मनाने और उसके लिए लड़ने की शिक्षा दी। गांधी परिवार जमानत पर हैं, यह राजनीतिक मामला नहीं है।
राहुल की पेशी से पहले कांग्रेस का हल्लाबोल, सुरजेवाला बोले-कांग्रेस से हिल गई मोदी सरकार
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर बाहर हैं और ये पूरा मामला कोर्ट में लंबित है। कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने गुहार लगाई थी कि इस मामले को हटा लिया जाए लेकिन कोर्ट ने नहीं सुनी और आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो संवैधानिक कार्रवाई है।
नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने उन्हें समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था। राहुल की पेशी को देखते हुए ईडी दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय से ईडी के दफ्तर तक मार्च करेंगे। उधर कांग्रेस ने देशव्यापी सत्याग्रह का एलान किया है। देश में कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को समन जारी किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।