BJP ने राहुल गांधी पर कसा तंज, ‘MSME पर राहुल गांधी का ‘दोहरा’ मापदंड’

BJP ने राहुल गांधी पर कसा तंज, ‘MSME पर राहुल गांधी का ‘दोहरा’ मापदंड’
Published on

BJP: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए आपने बजट में कुछ नहीं किया। टैक्स टेररिज्म के कारण और आपकी नीतियां हैं, जो कोविड के समय बड़े बिजनेस की मदद की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस थे, उनको खत्म किया। इसके कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है।

Highlights

  • BJP ने राहुल गांधी पर कसा तंज
  • 'MSME पर राहुल गांधी का 'दोहरा' मापदंड'
  • एक वीडियो में राहुल बड़े-बड़े कारोबारी की वकालत कर रहे हैं

BJP ने राहुल गांधी के भाषण का वीडियो किया शेयर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोरोना महामारी के समय की है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि बड़े बिजेनस की मदद करो, एमएसएमई की नहीं। भाजपा(BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यदि पांखड का कोई दूसरा चेहरा होता तो उनका होता। आज राहुल गांधी कहते हैं एमएसएमई को मदद करो, बड़े बिजनेस को नहीं, कोविड में कहा, एमएसएमई को नहीं बड़े बिजनेस को मदद करो।"

कोविड के समय मीडियम बिजनेस को किया खत्म- वीडियो में राहुल गांधी

शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी के सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान के भाषण का हिस्सा है, जिसमें वह टैक्स टेररिज्म की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोविड के समय आपने बड़े बिजनेस की मदद की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस को खत्म किया। उसके कारण आज हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है।

वहीं, वीडियो का दूसरा हिस्सा कोरोना काल का है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी बड़े-बड़े कारोबारी की वकालत कर रहे हैं। साथ ही कहते हैं कि एमएसएमई को नहीं, बड़े बिजनेस की मदद करो।

यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी के पास अपने कोई विचार नहीं हैं- अमित मालवीय

भाजपा(BJP) आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब बालक बुद्धि राहुल गांधी संसद में एमएसएमई पर भाषण दे रहे थे, तब कोविड काल में रघुराम राजन से बातचीत से जुड़ा उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बड़े कारोबारियों की वकालत कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के जरिए एमएसएमई की मदद कर रही है। 3.6 लाख करोड़ से ज्यादा के लोन जारी किए गए।" अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी के पास अपने कोई विचार नहीं हैं, जो भी उनके प्रबंधक उन्हें सौंपते हैं, वे उसे पढ़ देते हैं।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com