लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भाजपा कार्यकर्ताअों का भोपाल में महाकुंभ, काले कपड़ों पर रोक, 65000 बूथ

NULL

लोकसभा चुनाव 2019  की चुनावी रण में जा रही भाजपा आज भोपाल से अपने अभियान का शंखनाद कर रही है। महाकुंभ के ज़रिए पीएम नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग भरेंगे। पार्टी का दावा है कि महाकुंभ में 10 से 13 लाख के बीच कार्यकर्ता आए हैं। ये विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक सम्मेलन होगा।  भाजपा  ने इस महाकुंभ के लिए ये नया नारा दिया है। मंच पर लिखा गया है- लहराएगा परचम फिर से चौथी बार, जनता की पुकार फिर बीजेपी सरकार। महाकुंंभ की शुरुआत गायक कैलाश खेर के गीतों से होगी।

लाइव अपडेट –

सवर्ण आंदोलन से डरी बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वो डरी हुई है कि कहीं कोई पीएम मोदी और शाह को काले झंडे ना दिखा दे। महाकुंभ में जो भी कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर आए हैं। उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया है। कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े बदलवा दिए गए।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर में उनकी आगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और मंत्री जयभान सिंह पवैया ने की।

भोपाल फिजा आज बीजेपी के रंग में रंगी हुई है। पूरा शहर बीजेपी नेताओं के होर्डिंग्स, कटआउट्स और बैनर-पोस्टर से सजा हुआ है। बीजेपी महाकुंभ में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यहां आ रहे हैं। महाकुंभ में लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे। दावा है कि ये संख्या 10 से 13 लाख के बीच होगी। बीजेपी इस महाकुंभ के ज़रिए विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर रही है।

भोपाल का हर रास्ता BHEL जंबूरी मैदान की ओर जाता दिख रहा है. रेलवे स्टेशंस और बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं का हुजूम है. पूरे शहर में बैनर और पोस्टर उनका स्वागत करते दिख रहे हैं. कार्यकर्ता अलग-अलग रंग और वेशभूषा में दिखायी दे रहे हैं.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 11:15 बजे भोपाल आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी आगवानी करेंगे। उसके बाद 11 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष प्लेन से भोपाल आएंगे। दोनों नेता दोपहर 12 20 पर जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद दोपहर 2 बजकर 20 पर प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. स्टेट हैंगर पर सीएम और पार्टी नेता उन्हें विदाई देंगे।

‘ पार्टी को भरोसा है कि 10 लाख से ज़्यादा कार्यकर्ता इसमें आएंगे। कार्यकर्ताओ के बैठने के लिए 1.5 लाख कुर्सियां तो बाहर से मंगाई गई हैं। कार्यकर्ताओं को लाने-ले-जाने के लिए 9 स्पेशल ट्रेन चलाई गयीं और सैकड़ों बसें लगायी गयीं। नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला सोमवार शाम से शुरू हो गया था। सम्मेलन स्थल सहित पूरे शहर में सुरक्षा के बड़े इंतज़ाम किए गए हैं। 25 IPS अधिकारी और 5000 से ज़्यादा जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया। जम्बूरी मैदान को अटल परिसर का नाम दिया गया है।

बीजेपी महाकुंभ के लिए जितनी व्यापक तैयारी पार्टी ने की, उतने ही इंतज़ाम पुलिस और प्रशासन ने किए। गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद भोपाल पुलिस अलर्ट पर है। पीएम की सुरक्षा में 5 हज़ार पुलिस वाले तैनात किए गए हैं। 1 आईजी, 4 डीआईजी, 10 एसपी पूरी व्यवस्था संभालेंगे। शहरभर में जगह-जगह नाकेबंदी दी गयी है. कमांड कंट्रोल व्हीकल के साथ 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनके साथ 150 मोबाइल और 300 बाइक से पेट्रोलिंग की जा रही है। महाकुंभ स्थल के आसपास की इमारतों पर 100 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं। साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे।

सम्मेलन को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है, ताकि कार्यकर्ताओं और शहर की जनता दोनों को दिक्कत ना हो। कार्यकर्ताओं के खान-पान की व्यापक व्यवस्था की गयी है। 34 किचन बनाए गए हैं, जिनमें 7 लाख कार्यकर्ताओं के लिए खाना बनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को देसी भोजन परोसा जाएगा।

क्या है इस रैली में खास. जानें…

  •  इस कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए 20 गेट बनाए गए हैं, जहां 125 मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाए गए हैं।
  •  बीजेपी के महाकुंभ में 230 विधानसभाओं के 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों से कार्यकर्ता शामिल होंगे।
  • लगभग 6000 सुरक्षाकर्मियों को पूरे आयोजन की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। 6000 सुरक्षाकर्मियों में से लगभग 4000 सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान हैं. कुल 22 IPS अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
  • इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 45 से ज्यादा LED लगाई गई हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच के साथ ही लगा हुआ एक मिनी ऑफिस का निर्माण भी किया गया है।
  • कुल 5 हेलिपैड बनाए गए हैं और पार्किंग के लिए 5 अलग-अलग मैदान किराए पर लिए गए हैं।
  • कार्यकर्ता इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आ रहे हैं, इसके लिए 9 स्पेशल ट्रेन बुक की गई हैं. ये ट्रेनें ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, कटनी, सिंगरौली आदि अन्य शहरों से आ रही हैं।
  • कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 12 हजार बसें और 9 हजार निजी गाड़ियां लगाई गई हैं।
  •  कार्यक्रम में करीब 4 लाख लोगों के 24 घंटे जलपान की व्यवस्था की गई है. 5 हजार कार्यकर्ता व्यवस्थाएं संभालेंगे।
  •  रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।