ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन मानवरहित (UAV) है, जिसे दुश्मनों की निगरानी और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये साइज में बिलकुल छोटा, हल्का है। हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरों से ये ड्रोन लैस होता है। इस ड्रोन के जरिए रियल टाइम में डेटा और खुफिया जानकारी जुटाई जा सकती है। ब्लैक हॉर्नेट को नॉर्वेजियन कंपनी प्रॉक्स डायनेमिक्स एएस ने बनाया है। इसे 2016 में FLIR सिस्टम्स की ओर से $134 मिलियन (11,13,41,06,900 रुपये) में एक्वॉयर किया गया था। ड्रोन को 2011 में पेश किया गया था और इसमें कई तरह के चेंज किए गए थे