लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

लालू के संदेश को जन-जन तक पहुंचायेंगे : तेजस्वी यादव

NULL

पटना : पांच देशरत्न मार्ग स्थित अपने आवास पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी द्वारा सांसदों, विधायकों, समेत अन्य वरीय नेताओं की बुलायी गयी बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर पार्टी की आगे की रणनीति तैयार करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रथम फेज में लालू प्रसाद के द्वारा फैसला आने के बाद लिखे गये संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। मकर संक्रांति के बाद पार्टी के सभी नेता व कार्यकत्र्ता जनता के बीच जाकर लालू प्रसाद के बारे में जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि आज लालू जी को एक साजिश के तहत चारा घोटाला में फंसाया गया है। लेकिन जनता सब कुछ जानती है दूध का दूध और पानी का पानी जल्द होने वाला है। उन्होंने कहा कि आज लालू प्रसाद जेल में लेकिन बाहर में लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं। लालू जी ने सदैव पार्टी में एकजुटता कायम किया है। उनमें आक्रोश है कि भाजपा और जदयू के कारण ऐसा हुआ है।

गुजरात परिणाम के बाद जनता समझ गयी है आज सभी समुदाय के लोग लालू जी के साथ हैं तभी तो लोग इतना हाय-तौबा मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोवर कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं जजमेंट की कॉपी आना बाकी है, आने के बाद हाईकोर्ट में अपील की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व के केस में उच्चतम न्यायालय से न्याय मिला है। आज लालू प्रसाद को डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन लालू जी अपने सद्धांत से हटकर किसी से कोई समझौता करने वाले नहीं हैं और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। आज लालू जी भले जेल में हैं लेकिन साजिशकत्र्ता भयभीत हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि लालू एक विचारधारा का नाम है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आज निगेटिव पॉलिटिक्स की जा रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित होगी। यह बात सभी जानते हैं कि नीतीश जी ने हमारी पाार्टी से समझौता किया और लालू प्रसाद ने भी राज्य के विकास को ध्यान में रखकर नीतीश जी से समझौता कर लिया। आज भाजपा-जदयू कुछ भी कर ले, लेकिन उससे राजद को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। लालू जी की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्रतिष्ठित पार्टी है उसे कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि लालू प्रसाद सभी के दिलों में बसे हुए हैं।

लेकिन हां, लालू जी का प्रभाव जदयू और भाजपा पर जरूर पडऩे वाला है वह समय दूर नहीं जब राज्य की जनता बता देगी कि वह किसके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन होने के बावजूद भी राज्य का विकास नहीं हो रहा है। दूसरी ओर न्यायालय द्वारा लालू प्रसाद को तीन साल छ:महीना की सजा एवं पांच लाख रुपया जुर्माना होने के बाद पांच देशरत्न मार्ग स्थित अपने आवास के बाहर राजद कार्यकत्र्ताओं द्वारा लालू यादव जिन्दाबाद के नारों से गूंज रहा था। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, जगदानंद सिंह, कांति सिंह, शिवचन्द्र राम, मंगनी लाल मंडल, आलोक मेहता, शक्ति सिंह यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– जेपी चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।