Delhi Liquor Scam News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI और ED की तरफ से दर्ज किए गए मामले में अभियुक्त भारत राष्ट्र समिति (BRS) लीडर के. कविता (K Kavita) की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनावाई। CBI ने के कविता की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। जमानत पर रिहा होने की सूरत में वह इस मामले से जुड़े अहम गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है। CBI ने कहा कि मामले की जांच निश्चित रूप से प्रभावित होने के आसार हैं। लिहाजा इनको अभी न्यायिक हिरासत में ही रहने दिया जाए।
कोर्ट में अपनी दलील में ED ने कहा कि शक्तिशाली लोगों ने अपने प्रभाव और शक्ति के दम पर लोगों को धमकाकर बयान वापस लेने का दबाव बनाया है। मोबाइल के डाटा को डिलीट करने को लेकर BRS नेता के. कविता ने जांच एजेंसी को कोई जानकारी नहीं दी। फोरेंसिक रिपोर्ट मे पता चला कि मोबाइल ED को देने से पहले 14 और 15 मई को डाला डिलीट किया गया था, ईडी ने बताया कि 4 मोबाइल फोन को 14 और 15 मई को फॉर्मेट किया गया था।
वहीं दूसरी तरफ के. कविता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह जांच एजेंसी नहीं बल्कि प्रताड़ित करने वाली एजेंसी बन गई है और पक्षपातपूर्ण तरीके से मामले की जांच कर रही है। ईडी ने के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद के. कविता ईडी हिरासत में रखे जाने के बाद से कविता न्यायिक हिरासत में ही हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत भी मांगी थी। लेकिन आज ही यह भी पता चल पाएगा की के. कविता चुनाव प्रचार में हिस्सा ले पाएंगी या नहीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।