BREAKING NEWS

'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾

बसपा सांसद ने लोकसभा में उठाई 'कांशीराम' के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग, कहा- उन्होंने समाज को किया था एकजुट

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है, ऐसे में कई सांसद अपनी तरफ से कई तरह की मांग करते है। ऐसे में  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बुधवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि बसपा के संस्थापक दिवगंत कांशीराम को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जाए। 

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य अली ने कहा, ‘‘मान्यवर कांशीराम जी की कल (15 मार्च) जयंती थी। उन्होंने समाज को एकजुट किया था। हमारी मांग है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। मुझे उम्मीद है कि सरकार कांशीराम जी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी।’’  

सरकार को जांच में आए तथ्यों को छिपाना नहीं चाहिए 

सदन के शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के गुरजीत औजला ने कहा कि यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई यहां व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘देश में मेडिकल की पढ़ाई बहुत महंगी है। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।’’ भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को जांच में आए तथ्यों को छिपाना नहीं चाहिए और उचित कदम उठाना चाहिए।   

कांग्रेस सांसद ने उठाया यह मुद्दा 

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में ‘बिजली वितरण व्यवस्था को गैरकानूनी ढंग से निजी हाथों में सौंपे जाने’ का विषय उठाया और कहा कि केंद्र सरकार को इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। भाजपा की रमा देवी, सुशील सिंह और कुछ अन्य सदस्यों ने लोक महत्व के अलग अलग विषय उठाए।