राज्यसभा के सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अकसर अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते है। ऐसे में खड़गे ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि उस पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने एक ऑनलाइन ऐप पर मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न किए जाने की सोमवार को निंदा की और दावा किया कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अल्पसंख्यकों के बार-बार ‘अमानवीकरण’ का नतीजा है।
दोषियों को मिले सख्त सजा, ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
Strongly condemn this disgusting harassment of Muslim women. This is the result of repeated dehumanization of minorities by the BJP leadership.
Why were previous instances of similar harassment ignored? I hope this time, strongest action against the guilty will be taken. pic.twitter.com/ssttxlTkiB
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2022
इस ऑनलाइन ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें कथित तौर पर नीलामी के लिए डाली गई हैं। उन्होंने आशा जतायी कि इस मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खड़गे ने ट्वीट किया है, ‘‘मुस्लिम महिलाओं के इस घृणित उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता हूं। यह भाजपा नेतृत्व द्वारा बार-बार अल्पसंख्यकों के अमानवीकरण का नतीजा है।’’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
उन्होंने कहा, ‘‘उत्पीड़न की ऐसी घटनाओं को अतीत में नजरअंदाज क्यों किया गया? मैं आशा करता हूं कि इस बार दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ कुछ प्रमुख हस्तियों सहित मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ऐप पर डाले जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा था कि सरकार इस मामले में दिल्ली और मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में कार्रवाई तेज करने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है। कई नेताओं ने मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित किये जाने की निंदा की है और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।