भोपाल: उज्जैन जिले के महिदपुर में विकास यात्रा एवं अन्त्योदय मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्षिप्रा नदी के बाद अब नर्मदा नदी को फरवरी माह के तक गंभीर नदी से जोड़ा जाएगा। इसके बाद पार्वती, कालीसिंध और नर्मदा नदी को चंबल तक ले जाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा के किसानों को पानी दे दिया जाये तो वह खेती में कमाल कर सकता है।
भावान्तर भुगतान योजना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य के नीचे फसल बिकने पर घाटा होने से बचाने के लिये यह योजना बनाई है। साथ ही किसानों के बेटे-बेटियां कृषक उद्यमिता योजना अंतर्गत खेती के साथ-साथ अपना अन्य व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमिता योजना द्वारा हर साल साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगार दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगले चार साल में सभी गरीबों को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमसभा में घोषणा की झड़ी लगाते हुए कहा कि झारड़ा टप्पे को तहसील का दर्जा दिया जायेगा तथा झारड़ा में अगले शिक्षा सत्र से महाविद्यालय प्रारम्भ होगा। महिदपुर तहसील के बोरखेड़ा, पेटलावद एवं गेलाखेड़ी में बिजली के 33 केव्ही सब स्टेशन बनेंगे, डुगरिया ग्राम में क्षिप्रा नदी के तट पर स्टापडेम का निर्माण करवाया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने हरदाखेड़ी डेम से महिदपुर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये पाइप लाइन स्वीकृत करने और नगर पालिका महिदपुर को स्टेडियम एवं उद्यान निर्माण करने के लिये धनराशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की।
इस बीच मुख्यमंत्री ने 20 दिसम्बर को मराठा एवं अंग्रेजों के बीच हुए युद्ध में शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष शहीद दिवस मनाने के लिये दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हैण्ड पम्प की बजाय नल-जल योजना के माध्यम से एक हजार की आबादी के सभी गांवों को पेयजल प्रदान किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने महिदपुर में 34 करोड़ रुपये लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन किया। साथ ही बिजली के 132 केवी उपकेंद्र का शिलान्यास तथा महिदपुर बस स्टैंड के लिए 4.15 करोड़ रूपये तथा ग्रामीण खेलकूद मैदान का लोकार्पण किया।