कनाडा के पीएम ट्रूडो का हुआ हवाई जहाज खराब ! ठीक होने तक रुकेंगे भारत में

G-20 शिखर सम्मलेन का समापन हो चुका है। विदेशी मेहमानों का वापस अपने देश लौट कर जाने का भी दौर शुरू हो चुका है। जहां एक के बाद एक विदेशों से आये प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों ने अपने देश वापस लौटने के लिए उड़ान भर ली है। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो की हवाई उड़ान भरने से पहले ही रुक गयी। जी हाँ जैसे ही कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो हवाई जहाज में सवार हो रहे थे वैसे ही कुछ तकनीकी खराबी के कारण उनकी फ्लाइट को रोकी गयी है।
कनाडा के पीएम ट्रूडो का हुआ हवाई जहाज खराब ! ठीक होने तक रुकेंगे भारत में
Published on
G-20 शिखर सम्मलेन का समापन हो चुका है।  विदेशी मेहमानों का वापस अपने देश लौट कर जाने का भी दौर शुरू हो चुका है।  जहां एक के बाद एक विदेशों से आये प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों ने अपने देश वापस लौटने के लिए उड़ान भर ली है।  लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री  ट्रडो की हवाई उड़ान भरने से पहले ही रुक गयी।  जी हाँ जैसे ही कनाडा के प्रधानमंत्री  ट्रूडो हवाई जहाज में सवार हो रहे थे वैसे ही कुछ तकनीकी खराबी के कारण उनकी फ्लाइट को रोकी गयी है।  
भारत में रुकेंगे कनाडा के पीएम ट्रुडो 
कनाडा के पीएम ट्रूडो के हवाई यात्रा को रोकने के बाद ये प्लान बनाया गया है जब तक वो ठीक नहीं हो जाता तब तक वो भारत में ही रहने वाले हैं।  बता दें की रविवार के दिन 10 सितंबर के दिन  प्रधानमंत्री ट्रुडो ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी।  साथ ही वो 8 सितंबर के दिन G-20 शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचे थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें की पीएम मोदी के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में कनाडा में हो रहे हिंसक हालातों के बारे में भी बात चीत की गयी।  जहां खालिस्तानियों का भी मुद्दा उठाया गया।  
दोनों देश के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता 
दोनों देशों के बीच हुई इस वार्ता में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत और कनाडा के संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं।  जिसपर पीएम ट्रुडो ने कहा की 'उनका देश हिंसा को रोकने और नफरत का विरोध करने के लिए  सदैव तैयार रहता है।  उन्होंने आगे कहा की कनाडा राष्ट्र  हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता  ही चाहता है।  

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com