दोनों देशों के बीच हुई इस वार्ता में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत और कनाडा के संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। जिसपर पीएम ट्रुडो ने कहा की 'उनका देश हिंसा को रोकने और नफरत का विरोध करने के लिए सदैव तैयार रहता है। उन्होंने आगे कहा की कनाडा राष्ट्र हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता ही चाहता है।