देश में एक के बाद एक कई हैरान कर देने वाले मुद्दे सामने आ रहे हैं, जैसे जैसे लोकसभा चुनावों की अंतिम घड़ी सामने आ रही है उसी कदर देश में पक्ष विपक्ष का बार लगातार देखा जा सकता है। इस वक्त तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन चर्चा का विषय बन रहे हैं, जी हां वह तब से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं जब से उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ एक विवादित बयान दिया। उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से की जिसके बाद तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिनके बेटे उदयनिधि पर लगातार देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज किया जा रहे हैं बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उन पर मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुआ है। उनका मानना है कि वह विभिन्न समूह के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।