केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे।’’ कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे। इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वो परिणाम घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगाम, जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं
- 10वीं रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर एवं मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें
- 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा
- जिसे डाउनलोड कर सकते हैं
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर, नीचे दिए गए Roll Number Finder 2021 लिंक पर क्लिक करें
- सर्वर सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें
- अब कक्षा 10वीं का ऑप्शन चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरें
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर खुल जाएगा
- रोल नंबर को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं