BREAKING NEWS

नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में कमाते हैं खूब नाम, देखें आपके हाथ में तो नहींं ऐसी रेखा◾अयोध्या में छात्रा की हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक व दो कर्मचारियों पर हुआ केस दर्ज ◾दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾

PFI पर बैन के बाद कानपुर में जश्न, महाराष्ट्र में MNS कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बीते दिनों हुई कार्रवाई के बाद केंद्र ने कड़ा रुख अपनाते हुए संगठन को पांच साल के लिए बैन कर दिया है। सरकार के इस फैसले का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कई जगहों पर जश्न का माहौल है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में PFI पर बैन के बाद पटाखे जलाए गए।

वहीं महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने आम स्थानीय लोगों के बीच लड्डू बांटे और पटाखे फोड़े। वहीं नवी मुंबई में पुलिस सुरक्षा के बीच PFI कार्यालय से होर्डिंग हटा दिए गए हैं। PFI पर लगे प्रतिबंद को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

PFI पर लगे बैन पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कट्टरपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया है। भारत की सरज़मीं कट्टरपंथी विचारधारा की सरज़मीं नहीं है और न यहां ऐसी कट्टरपंथी विचारधारा पनप सकती जिससे मुल्क़ की एकता-अखंडता को खतरा हो।

ISIS से PFI के लिंक

PFI पर बैन का ऐलान करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि PFI के वैश्विक आतंकवादी समूहों जैसे कि आईएसआईएस से लिंक के उदाहरण मिले हैं। इससे जुड़ी संस्थाएं देश में असुरक्षा की भावना पैदा कर कट्टरपंथ को बढ़ाने का काम कर रही हैं। पीएफआई के संस्थापक कई सदस्य सिमी के भी सदस्य रह चुके हैं।   

केंद्र ने PFI समेत इन संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया है। जिसमें कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, रिहैब इंडिया फाउंडेशन, ऑळ इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइंजेशन, विमेंस फ्रंट, जूनियर फंर्ट, एंपावर इंडिया फाउंडेशन, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और रिहैब फाउंडेशन शामिल हैं।