देश में एक के बाद एक मुद्दे सामने आ रहे हैं जिस कदर लोकसभा चुनाव चरम पर है उसी कदर विवादित बयान और विवादित मुद्दे देश की जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं। जी हां इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों से तुलना की। जिसपर मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे पप्रियांक खरगे ने समर्थन दिखाया। इसके बाद से ही इन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई इतना ही नहीं बल्कि दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान सामने आया है जी हां पीएम मोदी ने g20 बैठक से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा की दोनों के बयानों का अच्छे से जवाब देना होगा! मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम मोदी कैसे बयान के बाद गठबंधन इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि इंडिया और भारत विवाद में सत्ता पक्ष के मंत्रियों को इससे दूर रहना चाहिए।