आज होगा 9वें संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का समारोह, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

आज होगा 9वें संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का समारोह,  पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Published on

आज देश के अंदर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) का उद्घाटन करने वाले हैं।जी हाँ इस बार शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत की संसद द्वारा भारत की जी20 प्रेसीडेंसी के व्यापक ढांचे के तहत की जा रही है। जिसमें 9वें P20 शिखर सम्मेलन का विषय 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' है। इसपर पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भी भाग लेंगे।

पैन-अफ्रीकी संसद पहली बार पी-20 शिखर में लेगा भाग

बताया जा रहा है की 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के जी20 का सदस्य बनने के बाद पैन-अफ्रीकी संसद पहली बार पी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पी20 शिखर सम्मेलन निम्नलिखित चार विषयों पर केंद्रित होगा

  • सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन।
  • महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास।
  • एसडीजी में तेजी लाना।
  • सतत ऊर्जा संक्रमण।

क्या कहा ओम बिरला ने ?

इससे पहले प्रकृति के साथ सद्भाव में हरित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में पहल पर विचार-विमर्श करने के लिए 12 अक्टूबर को LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर एक पूर्व-शिखर संसदीय मंच भी आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हिस्सा लिया। जिसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज के समसामयिक समय में जलवायु परिवर्तन और उसका प्रभाव मानवता के साझे भविष्य से गहराई से जुड़ा हुआ है।अध्यक्ष बिरला ने जलवायु परिवर्तन और मानवता के भविष्य की "इंटरकनेक्टिविटी" पर जोर दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com