लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

चेन्नई : PM मोदी ने की करुणानिधि से मुलाकात

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि से यहां गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर आज मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। मोदी द्रमुक अध्यक्ष के बगल में बैठे और उनका हाथ थामे रहे। इससे पहले द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन ने गेट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें एक लाल शॉल देकर सम्मानित किया।

PM-meets-karunanidhi

मोदी के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, जहाजरानी राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन और प्रदेश भाजपा प्रमुख तामिलीसाई सुंदरराजन भी थे। इस मौके पर करुणानिधि की बेटी कनिमोई समेत द्रमुक नेता भी मौजूद रहे। व्हीलचेयर पर निर्भर करुणानिधि थोड़ देर के लिए बाहर आए और उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

चेन्नई में कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अखबार सिर्फ खबर नहीं देते हैं, वह हमारी सोच भी बदल सकते हैं और एक नई सोच की शुरुआत करते हैं। मीडिया हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।

पीएम ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित अखबारों की भूमिका आज के रूप में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विश्वसनीयता बरकरार रखने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुड़े रहने के लिए मीडिया को अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए। मोदी ने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत भारतीय प्रेस से घबरा गई थी, वर्नाकुलुर एक्ट से अंग्रेज डर गए थे। स्थानीय समाचार पत्रों को दबाने के लिए कहा गया था और 1878 में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट लागू किया गया। अखबारों का रोल धीरे-धीरे बदल रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया में भी कंपटीशन होना लोकतंत्र के लिए अच्छा है।

PM modi

पीएम मोदी ने कहा लोकहित देखते हुए बुद्धिमानी से संपादकीय स्‍वतंत्रता का इस्‍तेमाल करना होगा। लिखने की स्‍वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि वह तथ्‍यात्‍मक तरीके से गलत हो। पीएम ने कहा, महात्‍मा गांधी ने कहा था कि ‘प्रेस चौथा स्‍तंभ है।’ निश्‍चित तौर पर यह ताकत है लेकिन इसका दुरुपयोग अपराध है। आजकल मीडिया राजनीति के चारों ओर मंडराता है। हालांकि हम जैसे राजनेताओं से भारत कहीं आगे है। 125 करोड़ भारतीय जनता ने मिलकर भारत को बनाया है। अपने आलेखों और उपलब्‍धियों के लिए मीडिया बढ़ चढ़ कर काम करे तो मैं खुश हूंगा। पूरी दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं का कहर बढ़ता हुआ दिख रहा है। मोदी ने कहा कि क्या क्लाइमेट चेंज के लिए मीडिया कोई काम कर सकता है।

इससे पहले चेन्‍नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां और अन्‍य आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री से बातचीत की। पीएम ने उन्‍हें केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद देने का आश्‍वासन दिया।

मोदी की यहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम ने अगवानी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव गिरिजा विद्यानाथन, पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तामिजिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद एल गणेशन तथा सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे।


मोदी के दौरे को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम के बाद  मोदी हेलाकॉप्टर से आईएनएस अड्यार रवाना हो गये। उसके बाद  मोदी मद्रास विश्वविद्यालय शताब्दी ऑडिटोरियम में तमिल दैनिक ‘डेली थांती’ के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की बेटी की शादी समारोह में शरीक होंगे। मोदी करुणानिधि से उनके गोपालपुरम स्थित निवास पर मुलाकात करने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।