Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए तीन अलग-अलग जगहों पर लगाए गए IED बमों को बरामद किया और बाद में उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया, जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जवानों के मूवमेंट इलाके में माओवादियों की ओर से आईईडी लगाने की सूचना मुखबिर से मिली। इस सूचना पर किस्टारम थाना क्षेत्र के सलतोंग कैम्प और चिंतागुफा के डब्बाकोंटा कैम्प से जिला बल, सीआरपीएफ 50वीं और 217वीं बटालियन और 208 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को अलग-अलग गांव और जंगल सलातोंग, डकडमगुड़ा, डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ और आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था।
नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। वहीं, नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा से ही IED का इस्तेमाल करते हैं। जिसके वजह से जवानों के साथ आम लोगों और जानवारों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। इसी कड़ी में आज सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।