Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर-SP ऑफिस में की तोड़फोड़

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर-SP ऑफिस में की तोड़फोड़
Published on

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज के लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया है। सतनामी समाज ने अपनी मांगों को लेकर दशहरा मैदान में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां पूरे राज्ये से हजारों की संख्या में लोग इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई और आरोप है कि समाज की आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दिया।

थोड़ी ही देर में प्रदर्शन इतना उग्र होता गया जिसमें मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और बेरिकेडिंग के साथ तोड़फोड़ की गई। इस विरोध में कई पुलिस वालों को चोट आई और कई पुलिस कर्मी घायल हुए है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने यहां कलेक्टर परिसर में घुस गए और कलेक्ट्रेट में भी तोड़फोड़ करते हुए करीब 3 दर्जन मोटरसाइकिल और एक दर्जन कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ का आक्रोश और हालातों को देखते हुए पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए।

मामले को लेकर CM आवास पर हुई बैठक

बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने हाई लेकर मीटिंग बुलाई। हिंसा मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ DGP को तलब किया है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

कहां से शुरू हुआ मामला

आपको बता दें, सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज की आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर उपद्रव किया था। सूचना के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ और लोग मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com