आज पूरा देश भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडिल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मना रहा है। इस दिन का उत्साह बच्चों के अंदर ख़ास तौर पर देखा जा रहा है। जहां स्कूल के बच्चे इस दिन को मनाने के लिए दिल्ली में मौजूद राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने बच्चों को किताबें पढ़ने की आदत अपनाने की सलाह दी, जिससे उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएगा।