BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾

भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है चीनः सीडीएस जनरल रावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि चीन भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भेजे गए हजारों सैनिकों और हथियारों की वापसी लंबे समय तक नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ता संदेह और विश्वास की कमी परमाणु हथियार संपन्ने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में आड़े आ रही है।

दोनों देशों के बीच हो चुकी हैं 13 दौर की बातचीत

पिछले महीने भारत और चीन के बीच 13वें दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के बीच यह सहमति नहीं बन पाई कि सीमा से सेना को कैसे पीछे हटाना है। गौरतलब है कि पिछले साल जून में LAC पर हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने पाकिस्ता न से रणनीतिक ध्यान हटाकर चीन पर केंद्रित कर दिया है। इस झड़प के बाद दोनों ही देश सीमा पर अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं।

रावत बोले- भारत हर दुस्साहस का सामना करने को तैयार

जनरल रावत ने कहा कि भारत सीमा और समुद्र में किसी भी तरह के दुस्साहस के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव के बाद चीन LAC के पास संभवत: नागरिकों या सैनिकों को बसाने के लिए गांवों का निर्माण कर रहा है।उनकी यह टिप्पणी विदेश मंत्रालय के उस बयान से मेल खाती है, जिसमें भारत ने विवादित क्षेत्र में चीनी निर्माण पर प्रतिक्रिया दी गई थी।

भारत ने चीनी निर्माण को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी?

एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन LAC के करीब बुनियादी सुविधाओं के विकास पर तेजी से काम कर रहा है। उसने कई इलाकों में रेलवे लाइन बिछा दी है जिस पर तेज गति से ट्रेन चल सकती हैं।इस पर गुरुवार को पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कहा कि उसने अपने क्षेत्र पर इस तरह के "अवैध कब्जे" को कभी स्वीकार नहीं किया है और वह संप्रभुता की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा।

तालिबान के राज को लेकर भी चिंतित है भारत

CDS जनरल रावत ने अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर चिंता जताते हुए कहा कि तालिबान का राज भारत की सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते जम्मूक-कश्मीटर में आतंकवादियों को अफगानिस्तान से गोला बारूद की मदद मिलने की संभावना बढ़ गई है।भारत का सुरक्षा तंत्र इस बात को लेकर चिंतित है कि सीमा सुरक्षा मजबूत किए जाने के बाद भी तालिबान का राज आने से क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों को समर्थन मिल सकता है।