9 मासूमों की मौत के बाद एक्शन में CM मोहन यादव, DM-SP समेत 5 अफसर सस्पेंड

9 मासूमों की मौत के बाद एक्शन में CM मोहन यादव, DM-SP समेत 5 अफसर सस्पेंड
Published on

सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में दीवार गिरने से हुई नौ बच्चों की मौत मामले में CM मोहन यादव ने कार्रवाई की है। उन्होंने सागर के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। वहीं सीएमओ को भी सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सागर के कलेक्टर दीपक आर्य का तबादला राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन में किया गया है। वहीं, छतरपुर के कलेक्टर संदीप जी. आर. को सागर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सागर के एसपी अभिषेक तिवारी का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक बनाया गया है। अभिषेक तिवारी की जगह रायसेन के एसपी विकास कुमार सहवाल को सागर का नया एसपी बनाया गया है।

  • नौ बच्चों की मौत मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई की है
  • उन्होंने सागर के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है
  • वहीं सीएमओ को भी सस्पेंड कर दिया है

CM ने बच्चों की मौत पर जताया दुःख

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 9 बच्चों की मौत पर दुःख जताया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था, "सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।"
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था। पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे। उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।"

दीवार गिरने से हुई नौ बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रविवार 4 अगस्त को एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का भी ऐलान किया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी। इससे पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से छात्रों की मौत होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में चल रहे तमाम कोचिंग संस्थानों के सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दुखद और दर्दनाक है। इस घटना के प्रकाश में मध्य प्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com