CM सिद्धारमैया का बड़ा बयान, बोले- प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला

CM सिद्धारमैया का बड़ा बयान, बोले- प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला
Published on

Prajwal Revanna Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के 20 वर्षीय बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सिद्धरमैया का आरोप है कि भाजपा ने रेवन्ना मामले में गलत किया है।

Highlights: 

  • मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रज्वल रेवन्ना को लेकर भाजपा और जेडीएस पर दिया बड़ा बयान 
  • सीएम ने कहा- 'भाजपा और जेडीएस दोनों को उज्जवल रेवन्ना के बारे पता था'

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का कहना है कि भाजपा और जेडीएस दोनों को उज्जवल रेवन्ना के बारे पता था। रेवन्ना ने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के अलावा महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी किया है। रेवन्ना के खिलाफ इसलिए दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

प्रज्वल रेवन्ना  कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद

पीड़िता के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां को प्रज्वल के पिता और जद विधायक एच.डी.रेवन्ना और उसके करीबी सतीश बबन्ना ने अपहरण कर लिया है। सीएम सिद्धरमैया ने पुलिस को यह निर्देश दिया कि पीड़िता को कथित रूप से अपहरण किया गया है। उसकी जांच करके सुरक्षित लाया जाए। वर्तमान में प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है।

एक और पीड़िता आई सामने

इस मामले को लेकर एक और पीड़िता ने सामने आई। बता दें कि पीड़िता तीन बच्चों की माँ है। बेटे के शिकायत दर्ज कराने के बाद सतीश बबन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। और विधायक सतीश बबन्ना से पूछताछ की जा रही है। सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि प्रज्ज्वल रेवन्ना जिस भी देश में होगा, हम उसे वहां से लाएंगे। मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com