BREAKING NEWS

विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾

एक्शन में आई पुलिस, CDS रावत के विमान क्रैश का वीडियो बनाने वाले शख्स के फोन को जांच के लिए भेजा गया

तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ? इसका पता लगाने के लिए ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है। इस बीच कोयंबटूर पुलिस ने उस शख्स के मोबाइल को जब्त करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है, जिसने नीलगिरि में बुधवार को चौपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले इसका वीडियो बनाया था। हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई।  

विमान क्रैश होने से पहले का वीडियो

दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सामने आए थे। लेकिन ज्यादातर वीडियो विमान के क्रैश होने के बाद के थे। मगर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिख रहा था कि विमान आसमान में उड़ रहा है और उसके दो या तीन सेकंड के बाद ही वो बादलों में कहीं अलोप हो जाता है और फिर उसके बाद विमान क्रैश हो जाता है। हादसे की जांच कर रही पुलिस से वो मोबाइल फोन जिससे वीडियो रेकॉर्ड किया गया था उसको फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई। सीडीएस वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया एक हेलिकॉप्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे से पहले का है। इसमें हेलिकॉप्टर अच्छी तरह से उड़ता हुआ दिख रहा है। फिर अचानक से यह धुंध के गुबार में खो जाता है।

सबसे सुरक्षित हेलिकॉप्टर Mi-17 V-5

Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर को बहुत सुरक्षित माना जाता है। इसलिए इसे पीएम समेत अन्य वीवीआईपी यूज करते हैं। इसमें डबल इंजन होता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि यदि यह हेलिकॉप्टर इतना सुरक्षित है तो आखिर यह हादसा कैसे हो गया। क्या इस हादसे की वजह तकनीकी गड़बड़ी है या कुछ और। वहीं, जानकारों का मानना है कि कुन्नूर में हुए इस हादसे की वजह कोहरा और सही दृश्यता नहीं होना हो सकती है। जानकारों का कहना है कि इसमें तकनीकी गड़बड़ी का आशंका बहुत कम है। हालांकि, दुर्घटना के जांच के असली कारणों का पता भारतीय वायुसेना की तरफ से की जा रही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद ही आएगा। हेलिकॉप्टर के अवशेषों की आगे की फोरेंसिक जांच से यह भी पता चल सकता है कि क्या दुर्घटना के बाहरी कारण थे। इसके अलावा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, वेलिंगटन, तमिलनाडु में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ भी उड़ान के बारे में सीधे जानकारी दे सकते हैं।