अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को दिया गया 98.39 लाख का मुआवजा, राहुल गांधी के दावों पर सेना का जवाब Compensation Of 98.39 Lakhs Given To Agniveer Ajay Kumar's Family, Army's Response To Rahul Gandhi's Claims

अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को दिया गया 98.39 लाख का मुआवजा, राहुल गांधी के दावों पर सेना का जवाब

ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा न मिलने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए भारतीय सेना की ओर से इस पर स्पष्टीकरण दिया गया है। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

  • अग्निवीर अजय के परिजनों को मुआवजा न मिलने के संबंध में सेना ने स्पष्टीकरण दिया है
  • अग्निवीर अजय के परिवार को 98.39 लाख का भुगतान किया जा चुका है-सेना
  • शहीद सैनिकों के परिजनों को भुगतान शीघ्रता से किया जाता है- ADGPI

अजय के परिवार को लाखों का किया जा चुका भुगतान



अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद उनके परिजनों को प्रदान कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर अग्निवीर अजय के परिवार को लगभग 1.65 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

शहीद सैनिकों को जल्दी किया जाता भुगतान



ADGPI की ओर से कहा गया है कि शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को देय राशि का भुगतान शीघ्रता से किया जाता है। इसमें अग्निवीर भी शामिल हैं। गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सेवा के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीरों को कोई मुआवजा न देने की बात कही थी। इसके जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।