BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

निजीकरण के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बिफरी कांग्रेस, BJP ने वार पर किया पलटवार

राज्यसभा में निजीकरण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह ऐसी सरकार है जो पूर्वजों की कमाई को बेचकर खाती है। इसके साथ ही पार्टी ने केंद्र की सेंट्रल विस्टा परियोजना पर भी रोक लगाने की मांग की। इस पर, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि चीजों को सकारात्मक नजरिए से देखे जाने पर ‘‘बहुत कुछ’’ नजर आएगा। 

राज्यसभा में आम बजट 2021-22, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक और पुडुचेरी विनियोग विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने राष्ट्रीय राजधानी में सेंट्रल विस्टा परियोजना पर भी रोक लगाने की मांग की। विभिन्न सरकार उपक्रमों के विनियोग का विस्तृत विवरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह बेटा ठीक नहीं होता जो बाप की कमाई संपत्ति को बेच कर खाता हो। बेच कर समृद्धि दिखाने से इस सरकार को बाहर निकलना होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि बजट लोक कल्याण के लिए होता है और वह चुनावी भाषण नहीं होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विनियोग विधेयक में चुनावी राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और उन्हें ‘‘लॉलीपोप’’ देने के जतन किए गए हैं। खाद की सब्सिडी कम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार का किसानों के प्रति नकरात्मक रवैया क्यों है। 

जम्मू एवं कश्मीर विनियोग विधेयक पर अपनी बात रखते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने वहां से अनुच्छेद 370 हटाने का उल्लेख किया और पोरस के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि ताकत के बल पर किसी क्षेत्र पर कब्जा तो किया जा सकता है लेकिन वहां के लोगों का दिल जीते बगैर वहां शासन नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक सभी प्रधानमंत्रियों ने कश्मीर के लोगों के दिलों की जीतने की कोशिश की। पुडुचेरी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सहकारी संघवाद का देश में सम्मान किया जाना चाहिए। तत्कालीन उपराज्यपाल किरण बेदी और वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी के बीच लंबे समय तक चली अधिकारों की लड़ाई का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आंदोलनजीवियों को एलजी बनाकर चुनी हुई सरकारों का अपमान नहीं किया जा सकता है।’’ 

कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार

चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद देश में कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई और मनरेगा जैसी योजनाओं को कोष बढ़ाया गया है। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि सकारात्मक नजरिए से देखा जाए तो इस बजट में बहुत कुछ नजर आएगा। अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से जारी अनुमानों का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि यह भारत के विकास को लेकर विश्व का सकारात्मक दृष्टिकोण दर्शाता है। 

बीजेपी नेता ने दावा किया कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंचा है और वहां एक बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिला विकास परिषद और ब्लॉक विकास परिषद के लिए आवंटित किए गए कोष का उल्लेख करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि वहां पहली बार ऐसा हुआ है कि जमीन पर पैसा पहुंच रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को इसका ‘‘दर्द’’ है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिम्मत से कई पुराने दाग भी मिट गए। 

त्रिवेदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए वापमंथी या पूंजीवादी मॉडल देखने की जरूरत नहीं है भारत के लिए राष्ट्रवादी मॉडल ही काफी है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के एम थंबीदुरई ने कहा कि कोविड-19 से पैदा हुई परिस्थितियों के बीच यह बजट आया है जिसमें विकास का दृष्टिकोण परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है और बजट में इसकी भी चिंता की गई है। उन्होंने वस्तु एंव सेवा कर की दर कम करने और पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने कर मांग की।