BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

चुनाव गंवाकर कांग्रेस ने चुकाई हैं बयानबाजी की कीमत, फिर अब जलती निक्कर ने बढ़ाई चर्चाएं

कांग्रेस ने कई बार नेताओं के बयानों की कीमत चुकाई है। अब पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक पोस्ट ने चर्चाओं को और बढ़ा दिया है। खबर है कि खाकी शॉर्ट्स को जलते हुए दिखाए जाने से पार्टी के भीतर एक गुट चिंतित हो गया है। पार्टी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब नेता भारत जोड़ो यात्रा के केरल चरण में हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की बयानबाजी और गतिविधियों ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है। पार्टी की मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल रहे हैं। 

सोनिया गांधी ने किसे 'मौत का सौदागर' कहा था?

गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी पर सोनिया गांधी के बयान को कांग्रेस नहीं भूलेगी। उन्होंने मोदी को लेकर 'मौत का सौदागर' वाला बयान दिया था। इधर बीजेपी ने अपनी बयानबाजी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। 

जब मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी को ही किया फायदा

2014 के चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के तत्कालीन सीएम को 'चायवाला' बताया था। अब बीजेपी ने इस बयान का फायदा उठाते हुए इसे पीएम की उम्मीदवारी कर रहे मोदी की पृष्ठभूमि से जोड़ दिया। इतना ही नहीं बीजेपी ने इसके बाद 'चाय पर चर्चा' भी कर दी। 

एक राजनीतिक घटना 2018 के गुजरात चुनाव से जुड़ी है। उस दौरान हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर से राहुल गांधी के दौरे को लेकर चर्चा तेज थी। लेकिन चुनाव से कुछ समय पहले ही अय्यर ने फिर मोदी को लेकर बयान दिया और हालात उलट गए। हालांकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता को हटाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन पार्टी के लिए स्थिति में सुधार नहीं हुआ और बीजेपी चुनाव जीत गई।

'चौकीदार चोर है' को लेकर बवाल

2019 के चुनाव से पहले राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' कैंपेन का जिक्र किया और इसका असर भी उल्टा पड़ा। इससे बीजेपी को भी सहानुभूति मिली और चौकीदार का मजाक उड़ाने के बाद राहुल भी निशाने पर आ गए। इसके अलावा खबर है कि राहुल को पार्टी के भीतर भी इसके लिए समर्थन नहीं मिला। उस दौरान जी-23 ग्रुप आगे आया और उन्होंने शिकायत की कि कुछ जूनियर्स ने राहुल को गुमराह किया।

इस बार क्या है विवाद?

भाषा के अनुसार, कांग्रेस ने सोमवार को खाकी स्कर्ट में आग लगाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा भड़का रहा है। कांग्रेस ने खाकी शॉर्ट्स में आग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'देश को नफरत की बेड़ियों से आजाद कराने और बीजेपी-आरएसएस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए. कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।