कांग्रेस सदस्य के. सी. वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि विजय चौक पर प्रदर्शन करने के बाद संसद की ओर लौट रहे विपक्षी सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों ने ‘‘धक्कामुक्की’’ की। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने वेणुगोपाल से कहा कि वह इस घटना की विस्तृत जानकारी उन्हें भेजें ताकि वह आवश्यक कार्रवाई कर सकें।
दिल्ली पुलिस ने सांसदों को रोका और धक्कामुक्की की
शून्य काल में इस मामले को उठाते हुए वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘आज सुबह विजय चौक पर एक घटना हुई। सांसद वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे... हमने वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उसके बाद जब सभी सांसद वहां से पैदल संसद की ओर लौट रहे थे तब दिल्ली पुलिस ने सांसदों को रोका और धक्कामुक्की की। उनमें महिला सांसद भी थीं।
गृह मंत्रालय से पता करेंगे और हम चर्चा करेंगे
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गलत हुआ है। हम क्या संदेश देश को देना चाह रहे हैं? सांसदों के साथ ऐसा बर्ताव?’’ इस पर नायडू ने कहा, ‘‘आप घटना के बारे में विस्तार से लिखित में जानकारी मुझे भेजिए। मैं गृह मंत्रालय से पता करूंगा और आवश्यक हुआ तो हम चर्चा भी करेंगे।’’
केरल से ताल्लुक रखने वाले कुछ विपक्षी सांसदों के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब वे अपने राज्य की एक परियोजना के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद संसद लौट रहे थे। इसी दौरान संसद के निकट पुलिस ने उन्हें जबरन रोका तथा ‘धक्कामुक्की एवं बदसलूकी की।’।