BREAKING NEWS

सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾राहुल के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, बोले- केंद्र को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल◾किरेन रीजीजू बोले, सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं◾अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾

कांग्रेस ने राज्यसभा में विजय चौक के निकट विपक्षी सांसदों से दिल्ली पुलिस द्वारा की गई धक्कामुक्की का मामला

कांग्रेस सदस्य के. सी. वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि विजय चौक पर प्रदर्शन करने के बाद संसद की ओर लौट रहे विपक्षी सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों ने ‘‘धक्कामुक्की’’ की। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने वेणुगोपाल से कहा कि वह इस घटना की विस्तृत जानकारी उन्हें भेजें ताकि वह आवश्यक कार्रवाई कर सकें।

दिल्ली पुलिस ने सांसदों को रोका और धक्कामुक्की की

शून्य काल में इस मामले को उठाते हुए वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘आज सुबह विजय चौक पर एक घटना हुई। सांसद वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे... हमने वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उसके बाद जब सभी सांसद वहां से पैदल संसद की ओर लौट रहे थे तब दिल्ली पुलिस ने सांसदों को रोका और धक्कामुक्की की। उनमें महिला सांसद भी थीं।

गृह मंत्रालय से पता करेंगे और हम चर्चा करेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गलत हुआ है। हम क्या संदेश देश को देना चाह रहे हैं? सांसदों के साथ ऐसा बर्ताव?’’ इस पर नायडू ने कहा, ‘‘आप घटना के बारे में विस्तार से लिखित में जानकारी मुझे भेजिए। मैं गृह मंत्रालय से पता करूंगा और आवश्यक हुआ तो हम चर्चा भी करेंगे।’’

केरल से ताल्लुक रखने वाले कुछ विपक्षी सांसदों के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब वे अपने राज्य की एक परियोजना के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद संसद लौट रहे थे। इसी दौरान संसद के निकट पुलिस ने उन्हें जबरन रोका तथा ‘धक्कामुक्की एवं बदसलूकी की।’।