कांग्रेस किसान रैली का नाटक करने वाली है : सुशील मोदी

बिहार में 1 फीसद नुकसान पर भी साढ़े सात हजार रुपये प्रति हेक्टेयर देने वाली फसल सहायता योजना लागू की जा रही है।
कांग्रेस किसान रैली का नाटक करने वाली है : सुशील मोदी
Published on

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के 192 देशों में करोड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर शारीरिक.मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का परिचय दिया। योग भूमि बिहार में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने योग सत्र का नेतृत्व कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। तन-मन की ऊर्जा को सकारात्मक बनाने वाले योगासन धर्म और राजनीति से परे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2020 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषि बजट को दोगुना कर 2.12 लाख करोड़ कर दियाए नीम लेपित यूरिया उपलब्ध कराकर उर्वरक समस्या से मुक्ति दिलायी और करोड़ों किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड देने जैसे काम कियेए जिससे वर्ष 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन 2010-14 के 25 करोड़ टन से बढ़ कर 28 करोड़ टन हो गया। बिहार में 1 फीसद नुकसान पर भी साढ़े सात हजार रुपये प्रति हेक्टेयर देने वाली फसल सहायता योजना लागू की जा रही है। श्री मोदी ने कहा कि खेती को आत्महत्याओं की ओर धकेलने वाली कांग्रेस किसान रैली का नाटक करने वाली है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com