‘राहु काल’ तो कांग्रेस का चल रहा है... तभी कर रहे 'राहुल काल' का सामना, सीतारमण हुई विपक्ष पर हमलावर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

‘राहु काल’ तो कांग्रेस का चल रहा है… तभी कर रहे ‘राहुल काल’ का सामना, सीतारमण हुई विपक्ष पर हमलावर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कांग्रेस पर करारा हमला किया और दावा किया कि आज भी ‘‘रिमोट कंट्रोल से संचालित’’ होने वाली इस विपक्षी पार्टी का वास्तव में ‘‘राहु काल’’ चल रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को कांग्रेस पर करारा हमला किया और दावा किया कि आज भी ‘‘रिमोट कंट्रोल से संचालित’’ होने वाली इस विपक्षी पार्टी का वास्तव में ‘‘राहु काल’’ चल रहा है जबकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का ‘‘अमृत काल’’ चल रहा है। राज्यसभा में आम बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने यह भी कहा कि कांग्रेस में कोई लोकतंत्र नहीं है, क्योंकि संप्रग सरकार के शासन में राष्ट्रीय नीतियां 10, जनपथ (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का सरकारी आवास) में बनती थीं और घोषणाएं 7, लोक कल्याण मार्ग (प्रधानमंत्री आवास) से होती थीं।
कांग्रेस के लिए चल रहा ‘राहु काल’
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यह देश वह दिन कभी नहीं भूल सकता जब केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की प्रति को कांग्रेस के तत्कालीन महासचिव राहुल गांधी ने मीडिया के समक्ष फाड़ कर फेंक दिया था। दरअसल, बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि यह सरकार ‘‘अमृत काल’’ की बात कर रही है जबकि देश 2014 से (नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से) राहु काल देख रहा है। सिब्बल की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए उन्होंने जिस राहु काल का उल्लेख किया वह वास्तविकता में कांग्रेस का चल रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों 
उन्होंने कहा,‘‘…जब एक प्रधानमंत्री एक कानून लेकर आते हैं और उसे मीडिया के समक्ष फाड़ कर फेंक दिया जाता है…वह भी तब जबकि प्रधानमंत्री कुछ घंटों के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले थे…वह राहु काल था।’’ कांग्रेस के आंतरिक मतभेदों का उल्लेख करते हुए सीतारमण ने कहा कि विपक्षी पार्टी में जी-23 का खेमा बन जाना ही उसका राहु काल है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राहु काल तो कांग्रेस का चल रहा है। हमारा तो अमृत काल चल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं…यह राहु काल है…कांग्रेस जो ‘राहुल काल’ का सामना कर रही है, वह 44 सीटों पर सिमट कर रह गई है और उससे आगे नहीं बढ़ पा रही है।’’
राजस्थान में हो रहा महिलाओं पर अत्याचार 
कांग्रेस के ‘‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’’ अभियान का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राहु काल तो राजस्थान में है जहां आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं और वहां की लड़किया लड़ नहीं पा रही हैं।’’
विपक्ष की ओर बैठे कांग्रेस नेताओं की तरफ हाथ करते हुए सीतारमण ने कहा कि राहु काल तो उधर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आजादी के अमृत काल के लिहाज से कई कदम उठा रही है जबकि इसका अपमान करने के लिए विपक्ष के सदस्य इसे राहु काल कह रहे हैं। ज्ञात हो कि सरकार ने आजादी के 75 साल से 100 साल तक के सफर को अमृत काल का नाम दिया है।
रिमोट कंट्रोल से संचालित हो रही कांग्रेस, कोई लोकतंत्र नहीं 
सरकार की नीतियों को रिमोट कंट्रोल से संचालित किए जाने संबंधी कांग्रेस के एक सदस्य के आरोप का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह टिप्पणी उस पार्टी की तरफ से आई है, जो अभी तक रिमोट कंट्रोल से ही संचालित हो रही है और जिसमें कोई लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इतना ही नहीं…उनके शासन में… राष्ट्रीय नीतियां 10 जनपथ पर तय होती थीं और सात एलकेएम पर उसकी घोषणा होती थी। क्या वह रिमोट कंट्रोल था या नही?…और लोग वह दिन कभी नहीं भूल सकते जब पार्टी के एक तत्कालीन महासचिव ने सरकार के फैसलों की प्रतियों को जनता के समक्ष… प्रेस के सामने फाड़ दिया था। वह भी तब जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ ही घंटों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले थे। वह रिमोट कंट्रोल नहीं था तो क्या था?’’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया सीतारमण का विरोध 
सीतारमण की टिप्पणियों का विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कहते हुए विरोध किया कि पूरा विपक्ष वित्त मंत्री के जवाब को गंभीरता से सुन रहा है लेकिन वह सदन को भटकाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? कांग्रेस सचिव ने क्या किया?… आप बजट पर बोलिए हम सुनेंगे। 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आ गए, जो ऊपर गए थे, उस पर बोलिए। क्रिप्टो करेंसी को स्वीकार किया है कि नहीं उस पर बोलिए। क्योंकि आज ही रिजर्व बैंक के चेयरमैन (अध्यक्ष) ने कहा है कि अपने रिस्क (जोखिम) पर आप निवेश कर सकते हो। यह सब बोलिए, हम सुनने को तैयार हैं…गंभीरता से जवाब दो तो हम सुनेंगे…यह कॉमेडी टाइप बोलना बंद कीजिए।’’
उन्हीं विषयों पर बोल रही हूं जिनकी चर्चा सदन में हुई :सीतारमण 
इसके जवाब में सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य राजमणि पटेल ने बजट पर चर्चा के दौरान सवाल उठाए थे, इसलिए वह जवाब दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हीं विषयों पर बोल रही है जिनकी चर्चा इस सदन में की गई है और ना कि सदन के बाहर की गई है।’’ सीतारमण ने राज्यसभा से निर्वाचित होने के कारण जमीनी सच्चाई से दूर रहने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते याद दिलाया कि मनमोहन सिंह भी राज्यसभा के ही सदस्य थे और वह 10 सालों तक देश के प्रधानमंत्री थे।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हुई नोकझोंक 
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शासन में भी कई ऐसे राज्यसभा सदस्य थे जिन्हें मंत्री बनाया गया था…तो क्या उनके (विपक्ष) कहने का अर्थ यह तो नहीं है कि उनके मंत्री जमीन से कटे हुए थे। सिर्फ इसलिए क्योंकि वह राज्यसभा से थे। उनके समय तो देश के प्रधानमंत्री इस उच्च सदन से थे। तो क्या वह जमीन से कटे हुए थे? यह कहना चाहते हैं आप। वह इसी सदन के सदस्य थे और 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे।’’
सीतारमण के जवाब के दौरान कई दफा सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच नोकझोंक और टीका-टिप्पणी भी हुई। उपसभापति हरिवंश ने व्यवधान के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिटास को चेतावनी दी और कहा कि उन्होंने यदि फिर व्यवधान पैदा किया तो वह उन्हें सदन से बाहर करने का मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।