BREAKING NEWS

अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾दिल्ली में पानी की कमी से लोग हुए परेशान, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज इलाके का किया दौरा◾ Odisha train accident: PM मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की, मरम्मत कार्य की जानकारी ली◾ एक बार फिर NCR में बदला मौसम का मिजाज, बादल और रिमझिम बारिश से न्यूनतम तापमान में आई गिरावट◾ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद फंसे यात्रियों के लिए आज भद्रक से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे◾Odisha Train Accident: ट्रैन हादसे को लेकर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जांच हुई पूरी, मुख्य कारण की कर ली गई पहचान ◾अयोध्या को मिलेगा भव्य नया Railway Station, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा जंक्शन◾

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : प्रियंका संभाले पार्टी की कमान, सांसद खालिक ने दिया बेतुका तर्क

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं। कई कद्दावर नेताओं के मैदान उतरने के बाद भी कई पार्टी कार्यकर्ता गांधी परिवार में से ही पार्टी का अध्यक्ष देखना चाहते हैं। अध्यक्ष चुनाव में सीएम अशोक गहलोत सबसे विश्वस्त उम्मीदवार माने जा रहे थे, वह इस दौड़ में सबसे आगे भी थे।  लेकिन राजस्थान सीएम कुर्सी को लेकर सियासी संघर्ष के बाद गहलोत की विश्वनियता पर सवाल खड़ा हो गया हैं।  जिस कारण गहलोत के काफी पीछे रहने के आसार है। लेकिन असम से कांग्रेस सांसद ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान सौंपनी चाहिए हैं , क्योंकि वह भारतीय पंरपरा के तौर पर गांधी परिवार की सदस्य नहीं हैं। खालिक के इस बुतके तर्क वाले बयान को सुनकर लोगों में उनकी काफी किरकिरी हो रही हैं।     
प्रियंका गांधी अध्यक्ष बने कार्यकर्ता की भावना
बारपेटा से कांग्रेस सांसद खालिक ने कहा अगर ऐसी स्थिति में राहुल गांधी पार्टी की कमान नहीं संभालते हैं तो प्रियंका गांधी को पार्टी संभालनी चाहिए हैं , वह कार्यकर्ता की भावना का सम्मान करते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की यही भावना है। 'कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि उन्हें संगठन का प्रभार लेना चाहिए लेकिन गांधी परिवार से कोई भी अगला कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेगा, क्योंकि गांधी परिवार से अलग अध्यक्ष होने की बात चलते प्रियंका गांधी अब गांधी परिवार की सदस्य नहीं हैं क्योंकि वह वाड्रा परिवार की बहु हैं।

आपको बता दे की गांधी परिवार कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पहले ही अपनी स्थिति को स्पष्ट कर चुका हैं, क्योंकि कई कांग्रेसी सदस्य ग्रुप बनाकर गांधी परिवार की अध्यक्षता को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे । पीएम मोदी तमाम बीजेपी नेता कांग्रेस को परिवारवाद के नाम पर घेरते थे । गांधी परिवार ने इस आरोप से छुटकारा पाने के लिए ही अपने परिवार से अलग किसी भी व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए  निर्णय लिया हैं । राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष पद सोनिया गांधी अंतरिम रूप से संभाल रही हैं ।