देश में लगातार ईंधन (पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस) के दामों में इजाफा हो रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज’ अभियान से लोगों को जुड़ने की अपील करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया , ‘‘महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है। देश के विनाश के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाइए।’’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है। देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे।’’महँगाई एक अभिशाप है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2021
केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महँगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है।
देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए-#SpeakUpAgainstPriceRise कैम्पेन से जुड़िए। pic.twitter.com/jQ2JhXElAa
कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही। दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 मार्च को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।Fuel taxes affect all other prices. The problem with this govt is it doesn't seem to understand that short term gain of taxes hurts the economy in the long term. On top of that, what they have done is based completely on extortion.: Shri @ShashiTharoor #SpeakUpAgainstPriceRise pic.twitter.com/gVhl1Qk3Jr
— Congress (@INCIndia) March 5, 2021