राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, क्योंकि मोहन भागवत ने अपने मस्जिद दौरे से सभी को अचंभित कर दिया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने पिछले दिनों मस्जिद दौरा किया था। मोहन भागवत के इस कदम पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए कह दिया है।
दरअसल राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, जिस वजह से कांग्रेस का मानना है कि मोहन भागवत ने इस यात्रा से प्रभावित होकर मस्जिद दौरा किया था।
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने भागवत पर कसा तंज
इस बीच कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इशारो- इशारो में मोहन भागवत पर तंज कसते हुए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया और लिखा - 'अभी भारत जोड़ो यात्रा को मात्र 15 दिन हुए हैं और भाजपा के प्रवक्ता ‘गोडसे मुर्दाबाद’ बोलने लगे, मंत्री मीडिया से फैलने वाली नफ़रत पर चिंतित होने लगे और मोहन भागवत इमामों के पास पहुंच गए। आगे आगे देखिए होता है क्या।'
बता दे सिर्फ इतना ही नहीं है, बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी भारत जोड़ो यात्रा को कुछ ही समय हुआ है,लेकिन उसका प्रभाव बीजेपी के नेताओं के बीच भी दिखने लगा है। हम भागवत जी से आग्रह करेंगे कि वह 1 घंटे के लिए ही सही लेकिन भारत जोड़ो यात्रा से जरूर जुड़े ताकि बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
22 सितंबर को मदरसे का किया था
हम आपको बता दें, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मस्जिद और मदरसे का दौरा 22 सितंबर को किया था। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद से लगातार कांग्रेस उन पर तंज कस रही है। अभी तक बीजेपी की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।