भारत में कोविड टीकाकरण अभियाना को केंद्र सरकार काफी सराहना कर रही हैं, क्योंकि कोरोना वैक्सीन की लगातार प्रयोग होने से देश की आम जनता इस महामारी की चपैट में कम आ रही हैं। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक भारत में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 215.98 करोड़ से ज्यादा भारी मात्रा वैक्सीन का प्रयोग किया गया ।
24 घंटों में सामने आये इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब 15 करोड़ 98 लाख 16 हजार 124 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 6422 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 46 हजार 389 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.1 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.04 प्रतिशत हो गयी है।
देश में कुल 89 करोड़ 6 लाख 13 हजार 782 कोविड परिक्षण किए
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 5748 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 39 लाख 41 हजार 840 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 14 हत्रार 692 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 89 करोड़ 6 लाख 13 हजार 782 कोविड परीक्षण किए हैं।