देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ना जारी है। गुरुवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 25 और कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद इन बलों में संक्रमितों की कुल संख्या 820 के पार चली गई। बहरहाल, इन अर्द्धसैनिक बलों के 17 जवानों को बुधवार शाम से अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच बलों-- सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी - में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे कर्मियों की संख्या 824 है। इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्द्धसैनिक बलों के छह कर्मियों की महामारी ने जान ली है। सीआईएसएफ के तीन, बीएसएफ के दो और सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। स0बसे ज्यादा 12 नए मामले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में आएं हैं और बुधवार से बल के इतने ही कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं। 90 हजार कर्मियों वाली आईटीबीपी में 158 कर्मी अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। करीब ढाई लाख कर्मियों वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 10 नए मामले आए और 21 कर्मी ठीक हो गए हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमा की हिफाजत करने वाले बल में अब भी 292 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। यह संख्या अर्द्ध सैनिक बलों में सबसे ज्यादा है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दिल्ली इकाई में तीन नए मामले आए हैं। सवा तीन लाख कर्मियों वाले बल में अब भी 248 कर्मी इलाज करा रहे हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। सीआईएसएफ में अब भी 106 कर्मी संक्रमण से संक्रमित हैं जबकि एसएसबी में 20 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।