देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भले ही गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन पिछले 24 घंटे में वायरस से मरने वालों की चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। महामारी की चपेट में आने से एक दिन में 871 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक बार फिर कोरोना के नए मामले ढाई लाख से कम दर्ज हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गई तथा 871 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सामने आये नए मामलों के वाद देश में कोरोना के एक्टिव की संख्या बढकर 20 लाख चार हजार 333 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.91 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 13.39 प्रतिशत हो गया है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन लाख 35 हजार 939 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.89 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 17 लाख 59 हजार 434 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक कुल 72 करोड़ 57 लाख 74 हजार 705 कोविड परीक्षण किए हैं।
सरकार आज करेगी 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा
केंद्र सरकार आज करीबी 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर कोरोना की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे।