BREAKING NEWS

सागर धनखड़ हत्याकांड : सुशील कुमार ने दिल्ली कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए लगाई अर्जी◾आईएमडी ने दी चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'◾भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 5,108 नए मामले दर्ज़, 19 लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,108 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,10,057 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की तादाद से 46,347 से घटकर 45,749 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दैनिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत,

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52,82,16 हो गई है, जिसमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद शामिल किए गए केरल के 12 मामले भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 1.70 प्रतिशत आंकी गई है।

पिछले 24 घंटे में कुल 19,25,881 खुराक दी 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कुल 3,55,231 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 89.02 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 215.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 94.57 करोड़ दूसरी खुराक और 18.70 करोड़ एहतियाती खुराक शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 19,25,881 खुराक दी गईं।

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।