BREAKING NEWS

उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार◾UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज◾राजस्थान में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर BJP नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग◾काले कपड़े पहनकर आए सदन में कांग्रेस नेता, लोकसभा में जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित◾अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- हाथरस रेप पीड़िता के परिवार को नौकरी के नाम पर ठगना 'मानसिक दुष्कर्म' से कम नहीं◾अयोग्यता विवाद पर भाजपा को करारा जवाब देने के लिए राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक का करेंगे दौरा ◾मुसलमानों द्वारा रामकथा सुनाने के आमंत्रण पर बोलें धीरेंद्र शास्त्री, 5 साल जिंदा रहा तो सब कहेंगे हरि-हरि◾ जामिया हिंसा मामला: 11 लोगों को बरी करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर HC कोर्ट में आज सुनवाई◾PM मोदी ने सांसदों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की दी हिदायत ◾RSS प्रमुख से मिले नाराज मुस्लिम नेता, विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से खफा◾ राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बढ़ रहा है पॉजिटिविटी रेट, डॉक्टर ने दिए ये संकेत◾तुच्छ लोगों की ओछी राजनीति : निष्कासन नोटिस पर कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी से कहा◾महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, मुंब्रा में मनसे के कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक◾BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾

विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे 235 उम्मीदवारों में से 44 पर आपराधिक मामले दर्ज: ADR

देश में चुनाव को बड़ा महत्वपूर्व माना जाता है। लेकिन इनमें भाग लेने वाले उम्मीदवार साफ-सुथरी छवि के नहीं होते है। चुनावी सुधार के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स’ के मुताबिक इस साल विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे 235 उम्मीदवारों में कम से कम 44 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।

19 प्रतिशत उम्मीदवार दागी 

नेशनल इलेक्शन वाच और एडीआर ने 30 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के लिए 235 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 44 उम्मीदवारों (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इनमें से 36 (15 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।’’ इसमें कहा गया है कि 77 उम्मीदवार या 33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं और उनकी संपत्ति का औसत मूल्य 2.99 करोड़ रुपये है।

235 उम्मीदवारों में 18 महिलाएं हैं।’’

चुनाव निगरानी संस्था ने कहा, ‘‘235 उम्मीदवारों में 18 महिलाएं हैं।’’ वहीं, मध्य प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का एडीआर ने विश्लेषण किया है। एडीआर ने रिपोर्ट में कहा कि चार उम्मीदवारों (15 प्रतिशत)ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है, जिनमें से एक ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना में विधानसभा उपचुनाव होने हैं।