Cyclone Dana Update: ओडिशा में 'दाना' तूफान को लेकर 25 अक्टूबर तक हर ओर सतर्कता बढ़ी हुई है। ओडिशा और बंगाल में तूफान से बचाव की व्यापक तैयारियां की गई हैं। मौसम विभाग और भारतीय तटरक्षक बल लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। कोशिश है कि दाना तूफान से कम से कम नुकसान हो। हालांकि माना जा रहा है कि दाना चक्रवात से देश के पूर्वी तटीय इलाकों में ज्यादा प्रभावित हो सकता है। वहीं भारतीय तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। आईसीजी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है।
कब तटों से टकराएगा तूफ़ान?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाना के संभावित असर वाले जिलो में हालात पर निगरानी की जिम्मेदार सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी है। इलाके में कई कंट्रोल रूम खोले गए हैं। करीब एक हज़ार राहत शिविर खोले गए हैं। इलाके के स्कूलों और सरकारी भवनों में भी लोगों के रहने-खाने का इंतजाम किया गया है। दाना तूफान बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक पुरी से सागर द्वीप के बीच तटों से टकरा सकता है। इसकी वजह से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है।
सरकार ने शुरू की तैयारी
केंद्र सरकार ने बंगाल और ओडिशा के अधिकारियों के साथ चक्रवात को लेकर बैठक की है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान भारी बारिश और 100-120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं रेलवे ने करीब दो सौ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तट तक पूरे पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान दाना से प्रभावित होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने ये अहम जानकारी
चक्रवात 'दाना' पर भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा, "चक्रवात 'दाना' ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है… इस दौरान तेज़ हवा और भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट भी प्रभावित रहेगा। इसलिए हमने एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें हमने यह निर्णय लिया है कि 24 अक्टूबर शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन 9 बजे तक उड़ान संचालन स्थगित रहेगा। इस दौरान 40 उड़ानें प्रभावित रहेंगी... यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये निर्णय लिया गया है…