अनिल धीरूभाई अंबानी रिलायंस समूह के अध्यक्ष और भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं। अनिल अंबानी भी खूब आलीशान घर में रहते है। पाली हिल में स्थित अनिल अंबानी के 17 मंजिला घर का नाम 'एबोड' है। फिलहाल अनिल अंबानी एक बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रहे है। बता दें कि उनकी कई कंपनियां बैंकों के कर्ज को बोझ से दबी हैं। लेकिन अनिल अंबानी आज भी एक शानदार घर में रहते हैं। और इसके इंटीरियर पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। एक विदेशी डेकोरेटर ने डिजाइन किया है।जानकारी के मुताबिक अनिल अंबानी के घर की कीमत 5,000 करोड़ रुपये है।इमारत की ऊंचाई करीब 66 मीटर है।
अनिल अंबानी के घर लक्सरी सुविधाएं मौजूद है
अनिल अंबानी के घर में हर तरह की लक्सरी सुविधाएं मौजूद है। जैसे- स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड, पार्किंग की जगह, अंबानी के कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंज एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। परिवार के सदस्यों को समुद्र का शानदार नजारा देखने को मिलता है।
फोर्ब्स की 2018 की सूची के अनुसार अनिल अंबानी के पास उस समय करीब 2.7 अरब अमरीकी डॉलर मूल्य की संपत्ति थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में लगातार अनिल अंबानीकी कंपनियां दिवालिया हुई हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। अब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीद संपत्ति का फासला काफी ज्यादा हो गया है।