Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को Dehradun में सैन्य अड्डे पर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कनक चौक पर जनरल रावत की प्रतिमा का उद्घाटन 15 अप्रैल को सीएम धामी ने किया था। सीडीएस जनरल रावत की प्रतिमा और स्मारक स्थल का निर्माण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से किया गया है।
पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी जनरल रावत 19 इन्फैंट्री डिवीजन के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग भी थे और 2012 में डिवीजन की कमान संभाली थी। 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की जान चली गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।